वैशालीनगर व आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्चशिक्षा हेतु क्षेत्र में बढ़ती हुई आवश्यकताओं को देखते हुए वैशालीनगर भिलाई में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना 12/7/1989 को की गई है।
वर्तमान में लगभग 11 एकड़ जमीन पर स्वनिर्मित भवन में चारों संकायों कला, वाणिज्य, विज्ञान तथा गृह विज्ञान में स्नातक स्तर पर अध्ययन अध्यापन का कार्य सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। महाविद्यालय में कुल प्रायः एक हज़ार छात्र-छात्राएँ अध्ययन कर अपने उच्च शिक्षा के सपनों को साकार कर रहे हैं। यह महाविद्यालय पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से समबद्ध है।