महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय सत्र 1984-90 से संचालित हैं। संकाय में सहायक प्राध्यापक के दो पद स्वीकृत है। यहाँ स्नातक स्तर में B. Com I,II,III Year की पढ़ाई होती है। B. Com I, II, year में सभी अनिवार्य विषय एवं B. Com III year में सभी अनिवार्य विषय के साथ-साथ वैकल्पिक ग्रुप A में वित्तीय प्रबंध एवं वित्तिय बजट विषय में अध्ययन-अध्यापन की सुविधा है। संकाय में छात्रों की संख्या पर्याप्त रहती है, महाविद्यालय में लगभग - 40 प्रतिशत विद्यार्थी वाणिज्य संकाय के रहतें है। छात्राओं का अनुपात छात्रों के तुलना में अधिक रहता है। विगत कई वर्षों से महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के औसत परिणाम से बहुत बेहतर रहा है। शिक्षण सत्र 2015-16 में B.Com – I, II एवं III वर्ष में विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम क्रमशः 43%, 50% एवं 65% के विरूद्ध महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम क्रमशः 70%, 73% एवं 90% है जो काफी उत्साह जनक है। संकाय के छात्राओं का NCC, NSS खेलकूद एवं सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों से सक्रिय भागीदारी रहती है। संकाय में छात्रों के लिए विशेष कोचिंग एवं रेमेडियल क्लासेस समय-समय पर आयोजित की जाती है।